Akhil bharatiya: विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम
1 min readनव निर्माण भारत, मथुरा | आज 9 जुलाई (9 July) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के स्थापना दिवस के उपलक्ष में देश (Desh) भर में कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसी श्रृंखला में मथुरा जिले (Mathura Jila) में भी कई स्कूलों (School) में विचार गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यार्थियों (Students) को संगठन के बारे में बताया गया संगठन के इतिहास (History) के बारे में बताया गया और कार्य पद्धति के बारे में बताया गया।
जिसमें मुख्य रूप से श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, (Shriji Baba Saraswati Vidya Mandir) चमेली देवी इंटर कॉलेज, (Chameli Devi Inter College) श्री गोविंद सरस्वती विद्या मंदिर (Shree Govind Sarswati Vidya Mandir) में कार्यक्रम रहा।
जिसमें प्रांत सह मंत्री तेजेंद्र लोधी,(Province Co-Minister Tejendra Lodhi) जिला संगठन मंत्री गौरव यादव ,(District Organization Minister Gaurav Yadav) विभाग संयोजक ऋषभ बरनवाल जी (Department Coordinator Rishabh Baranwal ji) जिला संयोजक राम कृष्णा गौतम, (District Coordinator Ram Krishna Gautam) जिला सहसंयोजक तेजस्वी बरौलिया , (District Co-ordinator Tejashwi Baraulia) महानगर सह मंत्री हर्ष चौधरी,(Metropolitan Co-Minister Harsh Chaudhary) BSA कॉलेज अध्यक्ष बलराम सिंह, (B.S.A. College President Balram Singh) BSA कॉलेज मंत्री अमन पांडे (B.S.A. College Minister Aman Pandey) की मुख्य रूप से सहभागिता रही।
प्रांत सह मंत्री तेजेंद्र लोधी (Province Co-Minister Tejendra Lodhi) ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्र हित और राष्ट्र हित (Student Council Student Interest And National Interest) में निरंतर 1949 (1949) से काम करता आया है जिसमें राष्ट्रहित (Rastriyahita) के लिए भी कई आंदोलन विद्यार्थी परिषद (Andolan Student Council) द्वारा किए व आगे भी सुचारू रूप से यह राष्ट्र हित (Rastriya hita)में काम करता रहेगा आज विद्यार्थी परिषद (Student Council) में विद्यार्थियों (Students) की सदस्यता लगभग 50 लाख (50 Lakhs) से भी अधिक है यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन (The largest Student Organization Of) हैं।