माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत हेतु सूचना
1 min readनव निर्माण भारत | माननीय सर्वोच्च न्यायालय, (Supreme Court) नई दिल्ली (New Delhi) द्वारा दिनांक 29.07.2024 से 03.08.2024 (Date 29.07.2024 To 03.08.2024) तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में विशेष लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है।
इस विशेष लोक अदालत में माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में लम्बित श्रम वाद, चेक बाउंस (Check Bounce) मामले, मोटर दुर्घटना मामले, अन्य क्षतिपूर्ति मामले, पारिवारिक न्यायालय के मामले, सेवा सम्बंधी मामले, कर सम्बंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरणपोषण मामले, बंधक संबेधी मामले, उपभोक्ता संरक्षण संबंधी मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (दीवानी व आपराधिक), भूमि सम्बंधित मामले, आपराधिक शमनीय मामले, अन्य दीवानी मामले में सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा।
यदि आप माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के समक्ष लम्बित अपने मामले को इस विशेष लोक अदालत (Lok Adalat) के माध्यम से सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित कराना चाहते हैं, तो अपने मामले को लोकअदालत (Lok Adalat) में सूचीबद्ध कराने हेतु दिनांक 28.07.2024 से पूर्व जिला विधिक (Poorv Jila Vidhik)सेवा प्राधिकरण, मथुरा (Mathura) से सम्पर्क कर सकते हैं।
अपर जिला जज (Additional District Judge) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) श्री सुरेंद्र प्रसाद (Shri Surendra Prasad) द्वारा बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) द्वारा उक्त विशेष लोक अदालत (Lok Adalat) में जनपद मथुरा (District Mathura) से सम्बंधित जो मामले चिन्हित किये गये हैं |
उनमें कुसुम वनाम् राकेश (Kusum Vanam Rakesh) आदि, (Etc) नीलम वनाम् नगेन्द्र सिंह, (Neelam Vanam Nagendra Singh) एक्स वनाम् कृष्ण गोपाल (X Vanam Krishna Gopal) आदि, (Etc) वोलोडिवाईमार सबडियार वनाम् ओलेन कोचानोवा एलियस (Volodymyr Subdiar Vanam Olen Kochanova Elias) श्री रंगा देवी, (Shri Ranga Devi) वोलोडिवाईमार सबडियार एलियस (Volodymyr Subdiar Elias) वृजा कुमार दास वनाम् (Ram Kumar Das Vanam) ओलेन कोचानोवा एलियस श्री रंगा देवी (Olen Kochanova Elias,Shri Ranga Devi) व अन्य |
प्रीतम झाकर (Pritam Jhakar) वनाम् मानवेन्द्र सिंह (Vanam Manvendra Singh) आदि, (Etc) राजेश कुमार चतुर्वेदी (Rajesh Kumar Chaturvedi) वनाम् उ०प्र० सरकार (Vanam U.P. Sarkar) आदि, (Etc) सीमा देवी वनाम् उ०प्र० सरकार (Seema Devi vanam U.p Sarakr) आदि, (Etc)आई.सी. आई.सी.आई लोमबार्ड जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि० (I.C.I.C.I. Lombard General Insurance Company Ltd.) वनाम् सीमा देवी, (Vanam Seema Devi) हेल्थअवतार इंडिया प्रा०लि० वनाम् उ०प्र० सरकार (Healthavatar India Pvt. Ltd. Vanam U.P. Sarkar)आदि (Etc) |
तोष कुमार शर्मा वनाम् (Tosh Kumar Sharma Vanam) उच्च न्यायालय इलाहाबाद (High Court Allahabad) आदि (Etc) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा (District Legal Services Authority Mathura) द्वारा पुलिस (Police) के माध्यम से, पराविधिक स्वयंसेवकों (Paralegal Volunteers) के माध्यम से तथा नजारत तामीलकर्ता द्वारा नोटिस पक्षकारों (Notice Pakshkaraonr) को प्राप्त कराये जाने हेतु प्रेषित किये जा चुके हैं।
अतः(Atah) उक्त पक्षकारगण ( Uakt Pakshakaaragan) नियत दिनांक 03.07.2024 को प्रातः 11.00 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा (Office of District Legal Services Authority, Mathura)में व्यक्तिगत / ऑनलाईन उपस्थित हों। (Attend in person/online)