Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

पुलिस के सामने खतरनाक स्टंट |

1 min read

कानपुर, नव निर्माण भारत | कानपुर से एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है…जिसे देख शायद आप भी सोच में पड़ जाए की आखिर ये वायरल होने का कौन सा चस्का आज कल लोगों को चढ़ने लगा है जिसके बाद सभी ऐसी अजीबों गरीब हरकतें वो करने लगे है..हाल ही में एक और यूपी के कानपुर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया..पहले आप गौर से अपनी स्क्रीन पर ये कुछ तस्वीरे और वीडियो देखिए |

इसमें वीडियो में बाइक से स्टंटबाजी करने का वीडियो साफ देखा जा सकता है..वीडियो वायरल होते ही इसकी जांच की जाती है जिसके बाद पाया जाता है की ये वीडियो योगी की नगरी के कानपुर का है..वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की पिछे पुलिस वाले भी मौजूद है..और इसी बीच सामने बेखोफ दौ युवक अपनी बाइक से स्टंट करते देखे जा रहे है |

कोई इस पूरी घटना को रिकोर्ड करते है और सोशल मीडिया पर अपलोड करता है बाद में इस वीडियो ने आग की तरह फैलना शुरू किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया..वीडियों की जांच करने के बाद इसपर कार्रवाई की गई और एक्शन लेते हुए..वीडियो में देखे जाने वाली बाइक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाता है..इसी के साथ बता दे की कानपुर का ये एक अकेला ऐसा प्वाइंट है जिसे पिक्निक प्वाइंट के रुप में डेवेलप कराया गया था |

लेकिन पिछले 7 महिने में 28 बार ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद हर एक मामले में पुलिस एक्शन भी लेती है लेकिन बावजुद इन सब के लोग अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आते है…फिलहाल हाल ही में सामने आ रही इस कानपुर की वीडियो की बात की जाए तो ये 2 दिन पुराना बताया गया…और वीडियो में दिख रहे स्टंटबाज इंजीनियर के स्टुडेंट्स बताए जा रहे है |

पिछे वर्दी धारी के देखे जाने के बाद भी उन्हें इसका कोई डर नहीं होता…मामले में DCP वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर संज्ञान लेते है…साथ ही 48 घंटे से भी कम समय में वाहन की जांच की जाती हैं औऱ उस पर चलान काटा जाता है..और मुकदमा दर्ज किया जाता है..इसके अलावा ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए यहां फोटोग्राफी सिस्टम भी शुरू किया गया है..जिससे इस तरह के जान जोखिम में डालने वाले मामलों से बचा जा सकेगा..इस सिसटम में अधिकारी 12 12 घंटे की ड्यूटी पर फोटोग्राफी कराएंगे…जिससे अंदाजा लगाया जा रहा हैं की ऐसी विडियोज पर रोक लग सकेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *