
मथुरा। पुलिस लाइन में इस बार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कुछ अलग था। कोई फूल-माला नहीं, कोई लंबा भाषण नहीं—बल्कि मैदान में उतरकर, दमखम दिखाकर, फिटनेस का जलवा बिखेरा गया। वॉक फॉर फिटनेस थीम पर हुए वॉकथॉन में पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दिखा दिया कि फिटनेस भी हमारी जिम्मेदारी है, मज़बूती भी हमारी पहचान है। जब मैदान में उतरीं आदिशक्तियां तो कदमों की गूंज दूर तक सुनाई दी। ठंडी हवा, जोश से भरी महिलाएं और फिटनेस का जुनून मतलब पुलिस लाइन का माहौल किसी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट से कम नहीं था। जैसे ही वॉकथॉन शुरू हुआ, हर किसी की रफ्तार देखने लायक थी। मगर, कहते हैं न जो फिट, वही हिट तो इस रेस में भी कुछ नाम चमके जिसमें पहले स्थान रही सुधा ने दिखाया कि जीत सिर्फ हौसले से नहीं, बल्कि तगड़ी एनर्जी से मिलती है। वहीं आरती ने दूसरे नंबर पर रहकर साबित किया कि फिटनेस का जुनून हमेशा बनाए रखना चाहिए। विनय ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाकर सभी को फिटनेस गोल्स दे दिए। इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं ने अपना शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक राम रतन सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फिट रहना सिर्फ ज़रूरी नहीं, ट्रेंड भी है। अगर आप फिट हैं, तो हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
पुलिस वेलफेयर इंचार्ज एसआई अलका रानी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिला सिर्फ परिवार नहीं संभालती, बल्कि समाज को भी दिशा देती है। और जब महिला फिट होगी, तो समाज भी स्वस्थ और सशक्त होगा। वर्दी पहनना ताकत की पहचान है, लेकिन फिट रहना असली सुपरपावर है।
इस दौरान आईटीआई रूकमपाल सिंह, पीटीआई सुबोध कौशिक, एचसीपी पुष्पेन्द्र यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।