सिंधी समाज ने किया अक्षत कलश रथ यात्रा का स्वागत
मथुरा, नव निर्माण भारत। अयोध्या से आए अक्षत कलश की सिंधी समाज ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की और रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर भावपूर्ण स्वागत किया।श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति महानगर मथुरा के सदस्य एवं सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी को मंदिर के ग्रभ गृह में स्थापित किया जाएगा।
उसके उपलक्ष्य में सभी नगर वासियों को अक्षत द्वारा निमंत्रण देने को अक्षत कलश रथ यात्रा शुरू की गई है, जिसका मथुरा आगमन पर ब्रजवासियों के साथ सिंधी समाज ने भी भव्य स्वागत किया।
सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी तथा कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र खत्री ने बताया कि स्वयं को राष्ट्रीय धारा के साथ जोड़ते हुए सिंधी समाज ने अक्षत कलश की पूजा अर्चना कर श्रीराम के प्रति आस्था व्यक्त की है।
सिंधी जनरल पंचायत के उपाध्यक्ष तुलसीदास गंगवानी और मंत्री गुरूमुखदास गंगवानी के नेतृत्व में जवाहर हाट बाजार द्वारा यात्रा शुरू होते ही सर्वप्रथम स्वागत किया गया।
तदोपरांत माया रेडीमेड सोनू अग्रवाल और किशोर इसरानी के नेतृत्व में श्री शत्रुघ्न गोपाल मार्केट रंगेश्वर मंदिर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।होली गेट पर सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अनेक महिलाओं के साथ भारी पुष्प वर्षा की, वहीं कोतवाली रोड स्थित श्री झूलेलाल पालिका मार्केट पर समस्त सिंधी समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर अक्षत कलश की पुजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया।
अक्षत कलश रथ यात्रा का स्वागत करने वालों में नारायण दास लखवानी, रामचंद्र खत्री, तुलसीदास गंगवानी, बसंत मंगलानी, झामनदास नाथानी, गुरूमुखदास गंगवानी, रमेश नाथानी, गोपाल भाटिया, सुनील पंजवानी, जितेंद्र भाटिया, गिरधारी नाथानी, किशोर इसरानी आदि शामिल रहे।