Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

यूपीसीडा के सी.ई.ओ. मयूर माहेश्वरी ने किया कोसीकोटवन एवं मथुरा साईट-बी औद्योगिक क्षेत्र का दौरा

1 min read

नव निर्माण भारत | कोसी / मथुरा (Mathura) 7 मई, यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ कोसीकोटवन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कोसी कोटवन लगभग 150 एकड़ नयी इण्डस्ट्रियल एरिया विकसित की जा रही है एम.ओ.यू. को संज्ञान में लेते हुये अगले 06 माह में आवंटन की कार्यवाही तथा अतिशीघ्र विकास कार्य पूर्ण कराये जाने जाने निर्देश दिये गये।

इस औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों एवं उद्यमी संगठन द्वारा समस्या उठायी गयी जैसे कि ड्रेनेज, कलवर्ट तथा कोसीकोटवन, आईआईडीसी कोसीकोटवन, कोसीकोटवन विस्तार-प्रथम, कोसीकोटवन विस्तार-द्वितीय को सर्विस रोड से प्रवेश दिये जाने को कहा गया। केनरा बैंक को यूपीसीडा के प्रशासनिक भवन के प्लेस देने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र मथुरा साईट-बी का भी भ्रमण किया गया। उद्यमी एवं उद्यमी संगठन द्वारा पेयजल की समस्य, भौतिक कब्जा न मिलने वाले भूखंडों के समय विस्तरण शुल्क, भूखंडों से होकर जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन आदि विषयों को उठाया।

उन संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्रदूषणकारी इकाई को चिन्हित कर कार्यवाही करने के, एच.पी.सी.एल. टैंकर को व्यस्थित न खड़े होने पर सीज कराने तथा जिलाधिकारी मथुरा से मिलकर समस्या के समाधान कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा टैंकरों को सुचारू रूप से संचालन के लिए रोड मैप तैयार कराये जाने तथा उद्यमी संगठन को समस्त इकाईयों की परियोजना की डायरी तैयार कराने तथा पार्को की सौन्दर्यकरण को रख-रखाव करने |

तथा हरे-भरे पेड लगाने के निर्देश दिये गये।मथुरा साइट बी की रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पटका पहना कर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य कार्य पालक अधिकारी का स्वागत किया।

इस दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा सी०के०मौर्य, वरिष्ठ प्रबन्धक सिविल, यूपीसीडा, आगरा श्यौदान सिंह, पी जी एएम राजीव त्यागी यूपीसीडा कानपुर |

कोसी कोटवन उद्योग संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार पांचाल, रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, संरक्षक राजेश गोयल,तन्मय सिंघल, प्रदुमन सिंघल, दिलीप शुक्ला, विनय गोयल, प्रदीप पमनानी, भूषण पमनानी, प्रवेश सिंह, एवं हरिओम त्यागी इत्यादि सहितअनेक उद्यमीगण मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *